स्वर्गधाम में ‘‘द आर्ट आफ लिविंग’’ के आश्रम के उदघाटन पर झूमीं वत्सला

Uncategorized

FARRUKHABAD : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घटियाघाट स्वर्गधाम के निकट उत्तर प्रदेश का पहला ‘‘द आर्ट आफ लिविंग’’ आश्रम का स्वामी स्वतंत्रतानंद जी द्वारा उदघाटन किया गया। इससे पहले आश्रम पर तिरंगा झण्डा फहराकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनायी गयीं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल व् उनके एमएलसी पति मनोज अग्रवाल भे जैम कर झूमे, अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे|
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”18″]
15Aug5इस दौरान स्वामी स्वतंत्रता नंद जी ने कहा कि विश्व में संस्कृत की आधुनिकतम संगणक के लिए सशक्त, वैज्ञानिक उपयागी भाषा है। गुरुदेव ने सम्पूर्ण मानवता के कल्याण को केन्द्र में रखकर प्राचीनतम वैदिक परम्पराओं के वैज्ञानिक पुर्नमूल्यांकन के उद्देश्य से संस्कृत स्कूलों की स्थापना की, इसी श्रंखला में ‘‘द आर्ट आफ लिविंग आश्रम’’ में भी वेद विज्ञान महाविद्यालय स्कूल की स्थापना की जायेगी।
स्वामी प्रकाशानंद ने कहा कि फर्रुखाबाद के लोगों का सौभाग्य है कि श्री रविशंकर के आशीर्वाद से द्विज समाज उत्थान के लिए विद्यालय में योग शिक्षा व वैदिक शिक्षण कार्य विधिवत चलेगा, जो निःशुल्क होगा। डा0 लक्ष्मीपति व रश्मि ने पगड़ी व शाल पहनाकर स्वामी स्वतंत्रतानंद, स्वामी प्रकाशानंद व स्वामी परमतेज का स्वागत किया। प्रशिक्षक व गायिका ज्योती सनवाल द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”8″]
इस दौरान रामकृपाल, सुनील शर्मा, देवकी नंदन गंगवार, दिलीप ने व्यवस्था संभाली। डा0 रजनी सरीन, मनोज अग्रवाल, वत्सला अग्रवाल, रामप्रकाश कनौजिया, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, संदीप अग्रवाल, दिवाकरनंद दुबे, अतुल शर्मा, मधु सक्सेना, डा0 विपुल अग्रवाल, डा0 सम्मी, डा0 राजेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, सुल्तान सिंह आदि मौजूद रहे।