एजूकेशनल मूवमेन्ट सोसाइटी करेगा 500 मुस्लिम मेधावी छात्रों को सम्मानित

Uncategorized

FARRUKHABAD : एजूकेशनल मूवमेन्ट सोसाइटी की डा0 अनवार अहमद खां के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 500 मुस्लिम छात्रों को सोसाइटी की तरफ से 25 अगस्त को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। सोसाइटी की तरफ से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना फातिमा उस्मानी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में इंटर परीक्षा 2013 में 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले एवं हाईस्कूल परीक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। छात्र छात्राओं  को सम्मान के तौर पर सोसाइटी की तरफ से बैग व प्रमाणपत्र दिया जायेगा। जनपद के कुल 500 छात्र छात्राओं को सम्मानित करने की व्यवस्था सोसाइटी की तरफ से की गयी है।
[bannergarden id=”18″][bannergarden id=”17″]
बैठक में जानकारी दी गयी कि पिछले वर्षों की भांति इस बार भी छात्र छात्राओं को अक्टूबर माह में सर सैयद स्कालरशिप कम्पटीशन 2013 का आयोजन होगा। बैठक में अफजल हुसैन सेक्रेटरी, नसर खालिक, रहमत अली, रियाज अहमद फारुकी, मास्टर मशरूर हुसैन, अनवर जमाल सिद्दीकी, मोहम्मद जमील खां, असलम अब्बासी, महफूज हुसैन जैदी, सैयद रिजवान अहमद, शारिक अली, खालिद, रऊफ खां आदि लोग उपस्थित रहे।