तबादला होते ही बीएसए ने जारी की 71 स्थानांतरित शिक्षकों की पदस्थापन सूची

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनजनपद में अन्र्तजनपदीय स्थानांतरित होकर आये शिक्षकों की पदस्थापना सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल द्वारा 14 अगस्त को जारी कर दी गयी। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त अध्यापकों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गये हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
विदित हो कि बीते कई दिनों से शिक्षकों की तैनाती को वसूली के चक्कर में लटकाये बीएसए भगवत पटेल ने पदस्थापना सूची जारी करने में उस समय कतई देर नहीं की जब बीएसए का खुद का स्थानांतरण जनपद से बाहर हो गया। 14 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्थानांतरण की सूचना मिलते ही शिक्षकों के लिए वरदान साबित हो गया और मुहंमागी तैनाती के नाम पर वसूली का खेल खत्म होकर सूची तत्काल प्रभाव से जारी कर दी गयी। शिक्षकों को तत्काल स्कूलों में योगदान देने के भी निर्देश दिये गये हैं। बीएसए द्वारा जारी की गयी 71 शिक्षकों की सूची में उसी पद एवं वेतनक्रम में जनपद में विद्यालय आवंटित किये गये हैं।

बीएसए द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि पदस्थित शिक्षक को कार्यभार ग्रहण कराते समय विद्यालय सम्बंधी समस्त प्रकार के वित्तीय/भौतिक प्रभार नियमानुसार हस्तांतरित कराते हुए सम्बंधित शिक्षक की सेवा पंजिका तथा पत्रावली में आदेश अंकित करते हुए कार्यवाही करेंगे तथा उनकी उपस्थिति की सूचना कार्यालय में 3 दिन के अन्दर उपलब्ध करायें। इस सम्बंध में सम्बंधित प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी सूचित किया गया है।
बीएसए द्वारा जारी सूची देखें –

विभा शर्मा रसीदपुर कमालगंज
कु0 निशा लोहापानी शमसाबाद
श्वेता देवी पू0मा0वि0मकसूदपुर पटटी शमसाबाद
सलमा खानम भूलनपुर चिलपुरा कमालगंज
नलिनी हरसिंहपुर शाही मोहम्मदाबाद
प्रीति सिंह चौखडि़या मोहम्मदाबाद
दीपित गंगवार तुर्कललैया नबाबगंज
तायरा बानो ताजपुर राजेपुर
रेनू शर्फाबाद कमालगंज
अनुराधा यादव हमीरपुर परतापुर राजेपुर
शालिनी पाल सितौली कमालगंज
मजसिसम सिददीकी नगला हूसा राजेपुर
रंजना सक्सेना मुरहठी शमसाबाद
हुमा अनवर वारसी बघौना शमसाबाद
रेनू सक्सेना बरतल नबाबगंज
रोली रस्तोगी हरसिंहपुर राजेपुर
निशा गोसरपुर मोहम्मदाबाद
नुपुर विश्नोर्इ दौलतपुर चकर्इ राजेपुर
रेशी कटियार नया गाव ऊजरामऊ राजेपुर
कान्ती मझिगंवा कमालगंज
रूबी यादव बलरामपुर कमालगंज
सोनू दीक्षित सीढ़े चकरपुर राजेपुर
सुलेखा राजपूत क0 विहार मोहम्मदाबाद
अनुराधा गंगवार गाजीपुर राजेपुर
नेहा प्रिया कुइयांधीर शमसाबाद
दीपित मिश्रा प्रा0वि0फतेहगढ़ फरर्ू0
अमरेश सिंह खुटिया राजेपुर
नीरज शुक्ला चन्दोखा राजेपुर
आकाश विश्नोर्इ जिन्दापुर कमालगंज
सन्तराम स0अ0 बड़ागाव परतापुर राजेपुर
इन्द्रेश कुमार पू0मा0वि0 सितवनपुर पिसू मोहम्मदाबाद
दिनेश चन्द्र पू0मा0वि0 अल्लादादपुर भटौली राजेपुर
राहुल कुमार सिंह पू0मा0वि0 नगला सूदन मोहम्मदाबाद
चरन सिंह वीरपुर राजेपुर
नरेन्द्र कुमार इमादपुर हीरामन मोहम्मदाबाद
जितेन्द्र प्रताप सिंह उगरपुर कटरी
आदित्य कुमार पहाड़पुर नबाबगंज
पवन कुमार मिश्रा पहाड़पुर कायमगंज
भानु प्रताप सिंह हुसैनपुर हड़ार्इ
अवधेश सिंह संकिसा मोहम्मदाबाद
रवी कुंमार वर्मा नवादा दोयम
अजय कुमार कटिन्ना मानिकपुर
मुकेश बाबू कुशवाहा रामपुर राजेपुर
मनोज कुमार बलीपुर गढ़ी
प्रमोद कुमार नगला लाहोरी
प्रशान्त कुमार अल्लाहदादपुर भटौली
लोकेश कुमार मिल्कसुल्तान शमसाबाद
वैभव कुमार दाउदपुर बाग नगला
अमित कुमार रम्पुरा शमसाबाद
ज्ञानेन्द्र सिंह जैतपुर मोहम्मदाबाद
विवेक कुमार यादव जहांगीरपुर कमालगंज
शैलेन्द्र सिंह पटटी मदारी
रंजीत कुमार कोकापुर नबाबगंज
नरेन्द्र सिंह टाड़ाबहरामपुर कमालगंज
आशीष कुमार जानकीपुर शमसाबाद
अनिल कुमार शाह आलमपुर
सतीश चन्द्र लखनपुर कायमगंज
बलवीर सिंह अम्बरपुर राजेपुर
विनोद कुमार पाल सितवनपुर पिसू
शैलेश कुमार बाथम तिलियानी मोहम्मदाबाद
कृष्ण गोपाल पैरी कमालगंज
संजय कुमार यादव नगरिया कमालगंज
चन्द्र पाल सिंह दौलतपुर चिर्रा
गौतम सिंह वर्मा परिउली खरदार्इ
अजय अगिनहात्री निस्वी राजेपुर
जयदीप सिंह गौर क0 सिकन्दरपुर
सुशील कुमार श्रीवास्तव कोरी खेड़ा
राजेश कुमार नगला बसोला
मनोज कुमार नगला पंचम
राघवेन्द्र सिंह यादव ऊगरपुर सुल्तानपटटी
विपिन कुमार अभयपुर कमालगंज

[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]