इंसाफ ने बहुजन समाज को हक दिलाने को सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

FARRUKHABAD : इण्डियन नेशनलिस्ट सोसल एक्शन फ्रंट के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज को हक दिलाने के लिए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने भोलेपुर स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
insafकार्यकर्ताओं ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि भारत में बहुजन समाज को उसके सामाजिक एवं आर्थिक अधिकार दिलाने, भारत से भ्रष्टाचार समाप्त करने, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने तथा भारत में मानवता के विकास की संगठन मांग करता है। इसके साथ ही देश में निःशुल्क, अनिवार्य, एक समान तथा एक छत के नीचे शिक्षा होनी चाहिए। जिसमें वर्ष की आयु तक निःशुल्क शिक्षा होनी चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
देश की धन सम्पत्ति, मठ, मंदिर, अखाड़े, आश्रम, कल कारखाने, उद्योग धन्धे, मीडिया, व्यापार, एनजीओ इत्यादि का राष्ट्रीयकरण होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि देश की सभी कन्ट्रोलिंग पोजीशन पर तथा हर विभाग में ऊपर से नीचे तक बहुजन समाज का प्रतिनिधित्व उसके अलग अलग वर्गों की जनसंख्या के अनुपात में होना चाहिए।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान सुधीर कटियार, जवाहर सिंह गंगवार, अजीत कटियार, रामसेवक कटियार, जनार्दन कटियार एडवोकेट, जगदीश प्रसाद, श्रीकृष्ण मौर्य, रामस्वार्थ सविता, कैलाशचन्द्र, फूलचन्द्र वर्मा, उर्मिला, सुशीला, विद्यावती, राममूर्ति, माताराम, रामतीर्थ, प्रमोद कुमार, कैलाशचन्द्र गौतम, अलीदराज आदि मौजूद रहे।