फर्रुखाबाद: यदि वास्तव में देखा जाए तो हाई एलर्ट व् पुलिस की नाकेबंदी लोगों को भयभीत करती है. इसी भय का पुलिस वाहवाही लूटती है, लेकिन अपराधी नाकेबंदी में बारदात कर पुलिस को खुली चुनौती देने के साथ ही उनकी पोल खोलते हैं.
शातिर अपराधियों ने बीती रात सर्राफ की दूकान से लाखों रुपये का सोना उड़ाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. चोर बीती रात चौक बाजार के निकट नेहरू रोड सियाराम की कोठी पहुंचे, मोहल्ला सेनापति निवासी सर्राफ मनीराम वर्मा की दूकान का ताला तोड़कर अन्दर घुस गए. तिजोरी का लाक तोड़कर २० ग्राम सोना तथा ३ लाख रुपये कीमती सोने की झाड़ की मिट्टी भर ले गए.
जेवरात बनाने वाले मनीराम को आज सुबह चोरी का पता चला. घूमना चौकी प्रभारी जगमोहन सिंह भदौरिया ने मामले की जांच-पड़ताल की. प्रदेश में हाई एलर्ट होने के कारण अभी भी चौक बाजार में पुलिस के अलावा पीएसी वल की तैनाती चल रही है. मनीराम की दुकान के पास ही सुवे के स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र अन्टू का कैम्प कार्यालय है जहां उनके प्रतिनिधि जितेन्द्र ओझा डेरा जमाये हैं.