बाल्मीक समाज ने नाइयों पर लगाया बाल न काटने का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खिमशेपुर के लगभग आधा सैकड़ा बाल्मीक समाज के लोगों ने एसपी से शिकायत की कि उनके गांव के नाई उनके बाल नहीं काट रहे हैं। ग्रामीणों ने बाल कटवाने एवं दोषी नाइयों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
balmeekबाल्मीक समाज के लोगों ने एसपी को दिये ज्ञापन पत्र में कहा है कि खिमशेपुर में गांव के ही कई नाइयों की दुकानें हैं। नाई की दुकान किये पप्पू पुत्र रामसनेही, कुंवरपाल पुत्र रामदास, राजू पुत्र दुर्गा प्रसाद, इन्द्रपाल पुत्र बलबीर, छोटे पुत्र रामफेरे, पिन्टू पुत्र भारत बाल्मीक समाज के लोगों के बाल नहीं काटते। जब वह लोग बाल कटवाने जाते हैं तो ये लोग मना कर देते हैं और अभद्र भाषा में कहते हैं बाल्मीकों के बाल नहीं काटेंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
बाल्मीक समाज के लोगों का आरोप यह भी है कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद से नाई लोग बाल्मीक समाज के लोगों के बाल नहीं काट रहे हैं। इससे पहले मायावती सरकार में उनके बाल यही लोग काटते रहे। प्रदेश में समाजवादी पार्टी आते ही बाल काटने बंद कर दिये। बाल्मीकों ने कहा कि आगे उन लोगों का त्यौहार आ रहा है। उनके बाल नहीं काटे जायेंगे तो फिर वह लोग त्यौहार पर ऐसे ही रहेंगे। जिससे उनके बाल गांव के ही नाइयों से कटवाये जायें और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
इस दौरान दिनेश बाल्मीक जिलाध्यक्ष, दिलीप, रामबीर, रामतीर्थ, प्रवेश, राजू, राजेश, गोविंद, रहीश, रामचन्द्र, धनीराम, श्रीकृष्ण, अमित, संतोष, रामशरन, बिरजू आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]