गंगा में जल भरने गये पांच कांवरिया डूबे, एक की मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : गोला, गोकरणनाथ जल चढ़ाने जाने वाले कांवरियों की भीड़ गंगा जल भरने के लिए ही नहीं वल्कि बरेली इटावा हाइवे पर भी देखी जा सकती है। गंगा में भयंकर बाढ़ के चलते अभी पैर जमीन पर नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने पहले ही कांवरियों को गहरे पानी में न जाने की हिदायत दे दी थी। लेकिन सोमवार को शाहजहांपुर के पांच कांवरिया गंगा के उछाल मार रहे पानी में बह गए. जिनमे चार सुरक्षित निकाल लिये गए. एक की डूबकर मौत हो गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”18″]
kanwarya2 Kanwariyaसचिन पुत्र प्रेमबाबू प्रजापति निवासी सरसैया थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहांपुर दोस्तों के साथ गंगा जी में जल भरने आये थे। सचिन दोस्तों के साथ जल भरने के लिए गंगा में घुसे तो वह तेज धार में बहने लगे। साथ मौजूद अन्य कांवरियों में हड़कंप मच गया। कांवरियों ने जब तक गोताखोरों को खबर दी तब तक सचिन गहरे पानी में जा चुका था। देखते ही देखते सचिन गंगा में विलुप्त हो गया। काफी देर की मसक्त के बाद गोताखोरों ने चार को सुरक्षित निकल लिया लेकिन सचिन की मौत हो चुकी थी. सचिन के शव को गंगा से बाहर निकाला गया.
सचिन के शव को रखकर शाहजहांपुर के कांवरियों ने बरेली इटावा हाइवे जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक लगे जाम के बाद पहुंचे एसडीएम सदर राकेश पटेल, सीओ अमृतपुर फोर्स के साथ पहुंचकर जाम खुलवाया। पुलिस ने कांवरिये सचिन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”11″]