टीईटी का परिणाम अब 15 के बाद

Uncategorized

uptetइलाहाबाद: राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा-2013 (टीईटी) के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं का इंतजार लंबा हो रहा है। उनको परिणाम के लिए इंतजार करना पड़ेगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की पूरी कोशिश के बावजूद कल रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
टीईटी परीक्षा इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के हवाले है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसकी जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन तमाम शिकायतें सामने आई थीं। इसे देखते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। पहले यह तय किया गया था कि 31 जुलाई तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण में ही काफी समय लग गया। 31 जुलाई के बाद दस अगस्त को रिजल्ट घोषित करने की योजना बनी, लेकिन ऐसा भी न हो सका।
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]
रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं, नवल किशोर के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या काफी है और रिजल्ट कई वर्गों में तैयार करना है। इसके साथ ही आरक्षण का ध्यान भी रखा जाना है। आरक्षण की कैटेगरी में भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और विकलांग भी है। इसलिए भी विलंब लग रहा है। उनके अनुसार पंद्रह अगस्त के बाद टीईटी का रिजल्ट आने की संभावना है। गौरतलब है कि इस परीक्षा में इस बार साढ़े सात लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।