चेन्नई एक्सप्रेस में दर्शक की धुनाई, कर्मचारियों ने सर फोड़ा

Uncategorized

Photo0845Photo0848
फर्रुखाबादः शुक्रवार को शहर के रेलवेरोड स्थिति सिनेमा घर सिलवर शाइन में चेन्नई एक्सप्रेस का नाइटशो देखने गये दो दर्शकों की सिनेमा कर्मियों ने जम कर धुनाई कर दी। मारपीट के बाद फूटा हुआ सिर लेकर कोतवाली पहंुचे युवक का पुलिस ने चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद घटना की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली परंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
विगत रात्रि शहर के सिल्वर शाइन सिनेमाघर में फिल्म देखने के लिये एडवांस बुकिंग कर नाइट शो देखने पहुंचे विजय शर्मा पुत्र नवल किशोर शर्मा निवासी गढी नवाब नियामत खां और उसके साथी राहुल पुत्र लल्ला शर्मा निवासी महावीर गंज की सिनेमाघर के कर्मचारियों ने मामूली विवाद में जमकर धुनाई कर दी। इस मारपीट में विजय का सिर फूट गया। लहूलुहान हालत में कोतवाली पहुंचे युवक विजय ने बताया कि जिस सीट पर उसका आरक्षण था उस पर गंदगी पड़ी हुई थी। इस लिय वह लोग खाली पड़ी दूसरी सीट पर बैठ गये। टिकट चेक करने के दौरान सिनेमाघर का कर्मचारी युवकों से विवाद करने लगा। विरोध करने पर सिनेमा कर्मचारी ने हाथ में पकड़ी टार्च युवक के सर पर मार दी, जिससे विजय के सर से खून बहने लगा। बाद में कर्मचारी ने अपने अन्य सहकर्मियों को भी बुला लिया, व सभी ने मिलकर युवक की जमकर धुनाई कर दी।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
शनिवार को एक बार फिर सिल्वाशाइन पर दर्शकों में विवाद के चलते जमकर लात घूंसे चले। एक दर्जन युवाओं के गुट ने दर्शकों के साथ जमकर मारपीट की। भीड़ के चलते टिकट ब्लैक में बेचने वालों का धंधा भी जोरों पर चल रहा है। मजे की बात है कि इस सब के बीच पुलिस को नहीं नामोनिशान नहीं था। मारपीट की घटना की पीड़ितों द्वारा कोतवाल को सूचना दिये जाने पर पुलिस वहां पहुंची, परंतु तब तक उत्पातियों का वहां कोई अता-पता नहीं था।
Photo0847
शनिवार को अपराह्न लगभग दो बजे मैटिनी शो के लिये टिकट की बुकिंग चल रही थी। बंपर भीड़ के चलते दर्शक एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की कर रहे थे। इसी बीच कमालगंज निवासी खादिम पुत्र जाहिद का विवाद टिकट ले रहे कुछ लोगों से हो गया। इस पर गुस्साये युवकों ने खादिम को टाकीज की पार्किंग में ले जाकर जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान खादिम के कपड़े भी फट गये। मौका देखकर आरोपी घटना स्थल से फरार हो गये। सूचना मिलने पर कोतवाली से दरोगा अरुण कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों लाठियां फटकार कर स्थिति को नियंत्रण में किया। शहर कोतवाल रूमसिंह यादव ने बताया कि लाइन लगवाने का काम पुलिस का नहीं है। इसके लिये टाकीज प्रशासन को स्वयं व्यवस्था बनानी चाहिये। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
Photo0853
[bannergarden id=”17″][bannergarden id=”18″]