FARRUKHABAD : अगर खुदा मेहरवान हुआ तो गुरुवार को ईद का चांद आसमान में दिखेगा और शुक्रवार को अमन चैन की दुआ के साथ ईद का त्यौहार मनाया जायेगा। जिसकी तैयारी को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने बाजारों में जमकर खरीदारी की, जिससे बाजार गुलजार रहे। फलों, सब्जियों, मेवों की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली।
[bannergarden id=”8″]
सबसे अधिक भीड़ कपड़ों, चूडि़यों और कास्मेटिक्स की दुकानों पर देखने को मिली। जहां सुबह से ही ग्राहकों का आना शुरू हो गया था। हर तरफ भीड़ का मंजर और दुकानदारों के चेहरों पर खुशी तैर रही थी। रेलवे रोड, नेहरू रोड, सेठ गली, फतेहगढ़ में चूड़ी वाली गली, कचहरी रोड पर दुकानें गुलजार थीं। खरीदारों ने जमकर खरीदारी की। महिलाओं ने विशेष रूप से सौन्दर्य प्रशाधन के अलावा चूडि़यों की खरीदारी को महत्व दिया तो वहीं पुरुषों की भीड़ कपड़ों की दुकानों पर अधिक मिली। फुटपाथ पर दुकान लगाये दुकानदारों की भी बल्ले बल्ले थी।
[bannergarden id=”11″]
मेवा, सब्जी को भी विशेष तौर पर खरीदा गया तो वहीं सेवइयां तो महत्वपूर्ण रूप में बाजारों में बिकी। सेवइयों के लिए दूध अभी से ही लोग लेकर एकत्रित करने में जुट गये। जिससे दूध के भाव में भी उछाल आ गया। आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे को गले लगाने वाले रमजान के अंतिम दिन ईद का त्यौहार मनता है।
[bannergarden id=”17″]
[bannergarden id=”18″]