कार की टक्‍कर से स्‍कूटी सवार लिपिक की मौत

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रूखाबाद): विद्यालय प्रबन्धक से  होली मिलकर लौट रहे विद्यालय के बाबू को एक कार ने उनकी स्कूटी मे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था में उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के  दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने कार को कब्जे मे ले लिया है जबकि चालक फरार हो गया है।

शमशाबाद थाना के अन्र्तगत ग्राम रोशनाबाद निवासी रामाधार श्रीवास्तव पुत्र मथन्नीलाल उम्र 55 वर्ष मन्झाना स्थित सूर्य कुमारी इन्टर कालेज में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। वह गत शाम 5 बजे विद्यालय के प्रबन्धक सन्नू गंगवार से होली मिलने के लिये अपनी स्कूटी से मंझना स्थित उनके आवास पर गये। जब वह होली मिलकर अपने घर अपनी स्कूटी से लौट रहे थे तो सामने से तेज गति से आ रही टाटा इंडिका कार संख्या डीएलआईसीडी- 2499 ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। कार चालक अपनी कार छोडकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें उपचार के लिये लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। शमशाबाद पुलिस ने कार को कब्जे मे ले लिया है और कार चालक की सरगरमी से तलाश कर रही है।