प्रधान ने प्रेरक चयन में प्रधानाध्यापक पर लगाया धांधली का आरोप

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम करीमगंज निवासी प्रधान मोहम्मद इरफान अली ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम निवास पर प्रेरक चयन में अनियमितता बरतने व अपात्रों का चयन करने का आरोप लगाया है।
pradhan erfan ali[bannergarden id=”8″]
प्रधान इरफान अली का कहना है कि प्रेरक चयन के लिए ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों की खुली बैठक में प्रस्ताव होना था। इसमें प्रधानाध्यापक भी शामिल रहते हैं। लेकिन जो महिला अभ्यर्थी रिंकी व पुरुष पंकज का चयन किया गया है उनके लिए न कोई एजेंड़ा, न कोई प्रस्ताव और न ही बैठक की गयी। प्रधानाध्यापक द्वारा गोलमाल करके नियुक्तियां कर ली गयी। जो गैर कानूनी है। इससे प्रधान ने मांग की कि जांच कराकर सही नियुक्तियां करायी जायें। प्रधान ने बताया कि शासनादेश के अनुसार प्रौढ़ शिक्षा अनुदेशकों को वरीयता दी जायेगी। जिसमें तीसरे अभ्यर्थी राजपाल को वरीयता न देकर चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।
[bannergarden id=”11″]