लोकवाणी /जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से मिलेगी खाद और बीज

Uncategorized

Lokvani Mobile Verson1प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर। उन्हें अब खाद और बीज की किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा। आसानी से और निर्धारित दाम पर ही खाद और बीज उपलब्ध हो सकेंगे।
अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही प्रदेश में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत किसानों को जनसुविधा केंद्र/लोकवाणी केंद्रों के माध्यम से फसल उत्पादन संबंधी सारी सुविधाएं मिल सकेंगी।
जिलाधिकारी डॉ. रोशन जैकब की पहल पर गोंडा में रवी सीजन 2012 में लागू हुई किसान इनफारमेंशन सिस्टम एंड नेटवर्क प्रणाली की तर्ज पर प्रदेश के सभी जनसुविधा केंद्रों/लोकवाणी केंद्रों को ऑनलाइन किया जाएगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस पर संबंधित जिला प्रशासन की भी नजर रहेगी। यहां से किसानों को आसानी से लोन, केसीसी, मिट्टी की जांच की भी सुविधा मिलेगी।
जिला सूचना विज्ञान प्रभारी, गोंडा हेमंत अरोरा के मुताबिक किसान यहां अपनी फसलों को भी बेच सकेंगे। इसके लिए बस अपने नजदीकी जनसुविधा केंद्र/लोकवाणी केंद्र में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इसके बाद दस रुपये का शुल्क जमा कर किसान खाद और बीज की बुकिंग करा सकेंगे। साथ ही अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। प्रमुख सचिव कृषि एवं सहकारिता देवाशीष पांडा इस प्रणाली की अधिक जानकारी के लिए जल्द ही गोंडा जाएंगे और इसके बाद इसकी अधिकारिक घोषणा होगी।
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
जनसुविधा केंद्र/लोकवाणी केंद्र में किसान अपनी सारी सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे। जैसे- तहसील, ब्लॉक, किसान बही, जमीन का क्षेत्रफल, मोबाइल नंबर सहित अन्य ब्योरा देकर उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
किसान को एक कोड मिलेगा। इसके बाद केंद्र से ही उन्हें किसान पावती दी जाएगी। उस पर केंद्र संचालक और किसान के हस्ताक्षर (अंगूठे का निशान) होंगे। इसी के साथ किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद वह यहां से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
दस रुपये में होगी बुकिंग
किसान जहां से भी खाद, बीज आदि लेना चाहते हैं उसकी बुकिंग दस रुपये देकर जनसुविधा केंद्र/लोकवाणी केंद्र पर कराएंगे। यहां से उन्हें एक रसीद मिलेगी। किसान खाद और बीज का आवंटन होने के बाद सेंटर पर रसीद लेकर जाएंगे और निश्चित मूल्य पर उन्हें सुविधा प्राप्त होगी।