लोकसभा चुनाव बस कुछ महीने दूर हैं. भारतीय जनता पार्टी का चुनावी प्लान तैयार है| पार्टी का चेहरा होंगे चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी, और नारा होगा- “नई सोच नई उम्मीद”|
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, 2014 लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी का नया चुनावी स्लोगन होगा… ‘नई सोच नई उम्मीद’| इसके लिए एक पोस्टर तैयार किया गया जिसमें सिर्फ मोदी की तस्वीर होगी|
गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को पार्टी का पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं| ऐसे में यह चुनावी पोस्टर इस शंका को दूर कर देता है कि बीजेपी का पीएम उम्मीदवार कौन होगा|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11”]
क्या है पोस्टर में
इस पोस्टर में बाएं तरफ मोदी की तस्वीर है| वहीं दाएं तरफ पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल, और बीच में लिखा होगा-नई सोच नई उम्मीद|
बीजेपी में होंगे बस मोदी ही मोदी
बीजेपी के ब्लू आईड ब्वाय नरेन्द्र मोदी के प्रचार का ब्लू प्रिंट अब तैयार हो चला है| पार्टी की प्रचार समिति ने तय किया है कि जल्दी ही मोदी के नाम पर प्रचार आगे बढ़ेगा और नारा भी ऐसा होगा जो मोदी के ही इर्द गिर्द घुमेगा| यानी बीजेपी में होंगे बस मोदी ही मोदी|
मोदी की तस्वीर के साथ छपे इस नारे को पूरे देश में घऱ घऱ तक पहुंचाने की मुहिम जल्दी ही शुरू की जाएगी| इस नारे के पीछे होगा बीजेपी का कमल निशान और मोदी की तस्वीर| और दावा होगा कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति और साथ ही मोदी का कुशल नेतृत्व|
संघ ने दी हरी झंडी
संघ और बीजेपी नेताओं की बैठक में संघ ने ये भी साफ कर दिया है कि मोदी की ताजपोशी की तैयारियां शुरू की जाएं| हालांकि समय सीमा को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है लेकिन इतना तय है कि मोदी खेमा विधानसभा चुनावों के पहले मोदी को पीएम इम वेटिंग बनाने के मूड में है|
सूत्रों की माने तो आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू जैसे तमाम आला नेता प्रचार करेंगे. जरुरत पड़ी तो नेता साथ भी मैदान में कूदेंगे| यानी संघ की हरी झंडी के बाद नई सोच नई उम्मीद के नारे के साथ मोदी के नाम को भुनाने की कोशिश जल्दी ही शुरू हो जाएगी|