डेढ़ दर्जन भाजपा मण्डल अध्यक्षों ने बनायी गुप्त रणनीति, बदल सकते हैं चुनावी समीकरण

Uncategorized

FARRUKHABAD : भाजपा में जिला कमेटी की घोषणा के बाद से ही रायता फैल गया था। विरोध, विद्रोह के स्वर फूट रहे थे। लेकिन जैसे तैसे नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ने मामले पर पैबंद लगाकर कुछ न होने जैसी बात कही। कहीं जिला कमेटी को लेकर तो कहीं एक अन्य पार्टी से आये नेता के भाजपा में बर्चस्व को लेकर खींचतान मच गयी थी। कुछ दिनों से अंदर ही अंदर घुट रहे भाजपा के डेढ़ दर्जन मण्डल अध्यक्षों ने आखिर मंगलवार को योजना बना डाली। मण्डल अध्यक्षों द्वारा बनायी गयी योजना से भाजपा की राजनीति में काफी फेरबदल की संभावना जतायी जा रही है। बैठक की योजना से भाजपा की चुनावी राजनीति में काफी उतार चढ़ाव आ सकता है। बैठक गुप्त तरीके से की गयी।
bjp_18_new[bannergarden id=”8″]
बाढ़ प्रभावित शमसाबाद क्षेत्र में स्थित चैमुखी महादेव मंदिर के निकट 18 मण्डल अध्यक्षों ने बैठक की। बैठक में कायमगंज में हुए उपद्रव व शमसाबाद में बैठक में हुए बबाल पर चर्चा आम की गयी। बैठक में मौजूद सभी मण्डल अध्यक्षों ने नई रणनीति बनायी। कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था की गयी थी। भोजन के रसास्वादन के साथ-साथ पार्टी के नमक मिर्च पर भी गंभीरता से चर्चा हुई और वर्तमान में हो रहे अनुशासन हीनता पर प्रश्नचिन्ह लगाया गया। साथ ही साथ अन्य पार्टी से आये एक वरिष्ठ भाजपा नेता के प्रत्याशी बनाये जाने पर घोर विरोध करने की भी बात प्रमुखता से उठायी गयी।
बैठक में मौजूद सूत्रों की मानें तो ज्यादातर मण्डल अध्यक्षों ने जिला कमेटी पर भी सवालिया निशान लगाया है। इस सम्बंध में मण्डल अध्यक्ष आला कमान से लिखित पत्र भी दे सकता है। बैठक में किसी भी ब्राह्मण प्रत्याशी को मैदान में उतारने पर चर्चा भी हुई।
[bannergarden id=”11″]