पाक के नापाक इरादों से पांच सैनिक शहीद , हिजाम ने चौक पर पीएम का पुतला फूंका

Uncategorized

FARRUKHABAD : पड़ोसी देश पाकिस्तान के नापाक इरादों का शिकार भारतीय सेना के पांच जवान हो गये। पांच सैनिकों के शहीद होने की चर्चा ने पाक के इरादों को बखूबी समझ लिया कि पाकिस्तान मन में राम और बगल में ईंट वाला हाल कर रहा है। एक तरफ तो दोस्ती का दिखावा और दूसरी तरफ कट्टर दुश्मनी। जिसकी जद में आये पांच भारतीय सैनिक। घटना से गुस्साये हिजाम कार्यकर्ताओं ने चौक पर पीएम का पुतला फूक कर नारेबाजी कर दी।
raghav mishra[bannergarden id=”8″]
विदित है कि बीते कुछ दिनों पूर्व ही भारतीय सेना के दो जवानों के शव पाकिस्तान के द्वारा काट दिये गये थे। जिन्हें अभी तक वापस नहीं लाया जा सका।उस मामले मं पाक ने जी भरकर सफाई दी थी। वह घटना अभी लोग भूल भी नहीं पाये थे कि पांच भारतीय सैनिक फिर शहीद हो गये। इस घटना की घोर निंदा करते हुए हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के नेतृत्व मं कार्यकर्ता चौक पर एकत्र हुए और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुतले को आग के हवाले करके यूपीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हिजाम ने मांग की कि अगर प्रधानमंत्री इस तरह की घटनाओं तक में लगाम लगाने में नाकाम है। तो उन्हें पीएम की कुर्सी पर रहने का कोइ अधिकार नहीं है।  इस दौरान राजेश मिश्रा, गोपाल सास्तव विकास गुप्ता, राजू गुप्ता, राहुल भाटिया, राम जी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”11″