खोज: बच्चों की शरारत में जींस दोषी

Uncategorized

अगर आपके बच्चे शरारती हैं तो इसके लिए दोष जंक फूड या खराब परवरिश पर मत लगाइए। इसके लिए उनमें मौजूद कुछ खास जीन्स जिम्मेदा

र हैं। यह नतीजा निकाला है भारतीय मूल की रिसर्चर प्रोफेसर अनीता थापर।

प्रोफेसर अनीता और कार्डिफ यूनिवर्सिटी के उनके सहयोगियों ने एक स्टडी में पाया कि बच्चों में अटेंशन-डिफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) नाम की बीमारी के लिए उनके जीन्स में हुई गड़बड़ी जिम्मेदार है। इस स्टडी में यह बात सामने आई कि यह गड़बड़ी एडीएचडी से पीड़ित 16 पर्सेंट बच्चों के जीन्स की संख्या में होती है।

रिसर्चरों का मानना है कि स्टडी साबित कर देगी कि 80 फीसदी मामलों में डीएनए में हुइ गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इसके अलावा खराब डाइट और बच्चों की परवरिश के तरीके भी इस पर असर डालते हैं। स्टडी में रिसर्चरों ने इस रोग से ग्रस्त 366 बच्चों और स्वस्थ 1047 बच्चों के डीएनए की जांचपड़ताल की। पाया गया कि इनके डीएनस के कुछ हिस्से या दोहरे थे या इनके फिर गायब थे।