FARRUKHABAD : जनपद के डिग्री कालेजों में छात्रों के प्रवेश हेतु सीटें बढ़ाने एवं विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर बीते दिन से ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिला पूर्ति कार्यालय फतेहगढ़ क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। लेकिन अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अनशन तुड़वाने के लिए नहीं पहुंचा। वहीं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी उन्हें समस्याओं के निस्तारण हेतु लिखित रूप से आश्वासन नहीं देंगे तब तक अनशन जारी रहेगा। शाम ७ बजे एडीएम आलोक कुमार ने अन्य अधिकारीयों के साथ पहुँच कर अनशन तुड़वा दिया.
[bannergarden id=”8″]
क्रमिक अनशन के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं ने सामूहिक निर्णय लिया कि छात्र छात्राओं के हित में की गई मांगें यदि जिला प्रशासन 7 अगस्त 2013 तक नहीं स्वीकार करेगा तो परिषद के कार्यकर्ता आमरण अनशन पर जा सकते हैं। विद्यार्थी परिषद ने हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए छात्र छात्राओं के अधिकारों की हक की बात कही है। वर्तमान में भी हमारी सभी मांगें न्याय उचित हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हमेशा छात्र छात्राओं के साथ अन्याय को रोका है। आज कालेजों में सीटें नहीं हैं, प्रवेश के लिए छात्रायें गांव से चलकर साइकिलों से शहर पढ़ने को आती हैं। जब उन्हें प्रवेश ही नहीं मिलेगा तो उनके भविष्य की जिम्मेारी कौन लेगा। यह अन्याय बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
[bannergarden id=”11″]
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार मिड डे मील योजना के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन दे चुके, फिर भी प्रति दिन मिड डे मील में घोटाले व सूड़ी, कीड़े निकल रहे। इसमें जिला प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट प्रदर्शित होती है। विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं की प्रवेश की समस्या को मजबूती के साथ उठाता रहेगा। जब तक लिखित रूप से जिलाधिकारी उन्हें नहीं देंगे तब तक अनशन जारी रहेगा।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 7 अगस्त तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तो आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान रणजीत सिंह राठौर, अभिषेक त्रिवेदी, शैलेन्द्र राजपूत, रिंकू पाल, सौरभ पाल, शिवम बाथम, शशांक शेखर मिश्रा, अभिषेक बाथम, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, राजीव वर्मा, प्रलय प्रताप सिंह, सरल त्रिवेदी, संजू शर्मा, मनोज शुक्ला, प्रतीक यादव, आलोक दुबे आदि मौजूद रहे।