सगे भाई को बस से उतारकर गोलियों से भूना

Uncategorized

FARRUKHABAD : दिल्ली में करोड़ों कीमती प्लाट के विवाद में कायमगंज क्षेत्र के ग्राम जहानपुर निवासी एक युवक को उसके सगे भाई ने रोडवेज बस से उतारकर गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम मनई के सामने की है। अचानक रोडवेज बस को कुछ बाइक सवार युवक रुकवा लेते हैं और बस में बैठे कायमगंज के ग्राम जहानपुर निवासी जलालुद्दीन पुत्र नासिर को यह कहकर उतार लेते हैं कि भाई घर से रूठ कर दिल्ली जा रहा है, जिसे किसी कीमत में रूठ कर नहीं जाने देंगे। रोडवेज बस से उतरते ही सगे भाई सरफुद्दीन ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां जलालुद्दीन पर चला दी। जिससे जलालुद्दी घटना स्थल पर ही ढेर हो गया।
jalaluddeen[bannergarden id=”8″]
घटना की सूचना अलीगंज थाना पुलिस को दी गयी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। बाइक सवार तीनों युवक घटना स्थल से भाग गये। पूरी घटना के पीछे दिल्ली में करोड़ों कीमती प्लाट बताया जा रहा है। जलालुद्दीन दिल्ली में ही रहकर बेकरी चलाता है। वहीं पर एक प्लाट उसने खरीदा था। जिसको लेकर उसका भाई सरफुद्दीन से विवाद चल रहा था।
[bannergarden id=”11″]
जलालुद्दीन बीते दिन ही अपने दोस्त रमेश की दादी के तेरहवीं संस्कार में शरीक होने के लिए घर पर आया हुआ था। जहां से वह दिल्ली के लिए कायमगंज से रोडवेज बस पर बैठा था। रमेश जलालुद्दीन को कायमगंज कोतवाली के सामने से बस पर बैठाकर वापस चला गया था। फिलहाल अलीगंज थाने में जलालुद्दीन के भाई सरफुद्दीन व उसके दो दोस्तों के विरुद्व मुकदमा दर्ज किया गया है।