शराबी, जुआरी पुत्र से परेशान माता पिता ने लगायी एसपी से गुहार

Uncategorized

FARRUKHABAD : मां बेटे का रिश्ता बड़ा ही अटूट रिश्ता माना जाता है लेकिन जब एक बेटे द्वारा अपनी सगी मां को मारापीटा जाये तो मां बेटे के प्यार पर भी प्रश्नचिंह लग जायेगा।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरहा निवासी मन्तादेवी पत्नी मुन्नालाल ने अपने छोटे छोटे दो बच्चों व पति सहित पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार के कार्यालय में पहुंचकर शिकायत की कि उसका पुत्र गोविंद पु मुन्नालाल आये दिन अपनी मां व पिता को मात्र इसलिए पीटता है कि उसे मां बाप शराब पीने व जुआ खेलने से मना क्यों करते हैं।
complent[bannergarden id=”8″]
मां मन्तादेवी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए अपने शराबी व जुआरी पुत्र से बचाने की गुहार लगायी है। मन्ता देवी का कहना है कि उसके शराबी बेटे गोविंद ने पहले ही जमीन इत्यादि सम्पत्ति बेचकर जुआ खेल लिया है और अब शराब पीकर आये दिन उन्हें गाली गलौज करता है। जिससे वह व उसके अन्य बच्चे, पति व परिजन खासे परेशान हैं।
[bannergarden id=”11″]