FARRUKHABAD : सन्त गाडगे उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर नगर पालिका की भूमि को बारात घर के लिए स्वीकृति देने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा इसी भूमि को पहले ही स्वीकृत किया गया था लेकिन तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद इस पर रोक लगा दी गयी थी।
[bannergarden id=”8″]
डीएम पवन कुमार को सौंपे पत्र में गाडगे समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत वर्ष में सन्त गाड़गे उत्थान समिति बारात घर हेतु नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद बोर्ड प्रस्ताव पास कर उत्थान समिति हेतु सार्वजनिक बारात घर अधिशासी अधिकारी व पालिका अध्यक्ष की सहमति से बन्धौआ नेकपुर कला नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद की भूमि पर भवन निर्माण आवंटन पत्र सौंपा गया था।
जिस पर सन्त गाडगे उत्थान समिति द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम आयाजित किये जाते रहे हैं तथा 23 फरवरी 2013 को सन्त गाड़गे जयंती के उपलक्ष में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व गणमान्य सभासदों की उपस्थिति में शिलान्यास कर निर्माण हेतु नींव भरायी का कार्य किया जा चुका है।
जिस पर तहसीलदार एवं लेखपाल द्वारा निर्माण कार्य को रोक कर उक्त भूमि को ग्राम सभा की बताया जा रहा है। जबकि नगर पालिका द्वारा तहसीलदार को यह संस्तुति पत्र भी भेजा जा चुका है कि उक्त भूमि नगर पालिका परिषद की है जिसे पालिका बोर्ड द्वारा बारात घर हेतु दिवाकर समाज को आवंटित की गयी है।
[bannergarden id=”11″]
गाडगे समिति के लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि भूमि पर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाये। इस दौरान धर्मेन्द्र कनौजिया, सुरेन्द्र सिंह, पीपी सिंह, अमृतलाल कनौजिया, जीडी सिंह, रामनाथ कनौजिया, आर पी दिवाकर, गंगालाल दिवाकर, रामनरेश मराल, रीतेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।