पशु चराने गये किशोर की गंगा में डूबकर मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे ग्रामीणों को अब धन हानि के बाद जन हानि का भी खतरा लगातार बना हुआ है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के चारे की समस्या बनी हुई है। गुरुवार को पशु चराने गया एक किशोर गंगा में डूब गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
[bannergarden id=”11″]
राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरौर निवासी राजेश सिंह का 12 वर्षीय पुत्र छोटू पशु चराने के लिए खेतों की तरफ गया हुआ था। गहरे पानी के दूसरी तरफ वह पशु चराने के लिए चला गया। एक तरफ से तो भैसों की पूंछ पकड़कर वह चला गया। दूसरी तरफ से वापस लौटते समय भी उसने भैंस की पूंछ पकड़कर गहरे पानी को पार करने की जुगत भिड़ाई लेकिन किसी तरह से उसके हाथ से भैंस की पूंछ छूट गयी और वह पानी में बह गया। किशोर के डूबने की सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी गयी। परिजनों ने सूचना राजेपुर पुलिस व अन्य अधिकारियों को दी। सूचना पर कानून गो राजेश सिंह ने पहुंचकर जायजा लिया और तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को किशोर के डूबने सम्बंधी जानकारी दी।
[bannergarden id=”8″]