FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर निवासी शंकरलाल पुत्र सियाराम ने शहर कोतवाली में अदालत के आदेश पर यूनियन बैंक के सुरक्षागार्ड, फील्ड आफीसर लेखाधिकारी के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।
[bannergarden id=”8″]
शंकरलाल ने दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि 26 जून को यूनियन बैंक लोहाई रोड से नया एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने पहुंच गये। उन्हें एटीएम मशीन से पैसे निकालना नहीं आता था। इस पर उन्होंने मौके पर मौजूद एटीएम सुरक्षागार्ड राजपाल से मदद करने की बात कही। राजपाल ने शंकरलाल की समस्या फील्ड आफीसर किशोर कुमार, लेखाधिकारी लोकेश को बतायी। आरोप है कि तीनो कर्मचारियों ने उसी दिन 25 हजार रुपये उसके एटीएम से निकालकर उसे दे दिये और एटीएम कार्ड की जगह उसे खाली एटीएम कवर पकड़ा दिया।
[bannergarden id=”11″]
28 जून को उसके खाते से 75 हजार रुपये और निकल गये। जिसकी सूचना उसने बैंक में जाकर दी लेकिन बैंक ने बात को मानने से इंकार कर दिया तो शंकरलाल ने घटना के सम्बंध में जानकारी शहर कोतवाली में दी। कोतवाली पुलिस ने भी शंकरलाल को टरका दिया। जिसके बाद उसने न्यायालय का दरबाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी सुरक्षागार्ड लेखाधिकारी व फील्ड आफीसर के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मुकदमा दर्ज किया गया।