KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र के कस्बा रजीपुर निवासी 45 वर्षीय निर्मला पत्नी मुन्नू दिवाकर को बीते दिन दबंग पड़ोसियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर मौत की नीद सुला दिया था। मामला खड़न्जा को बिछाने को लेकर बताया गया था. घायल महिला की बीते दिन ही लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. महिला के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या व हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है.
[bannergarden id=”8″]
घायल महिला निर्मला की पुत्रवधू रमा पत्नी सुनील ने बताया कि गांव के प्रधान जसवंत उनके घर के सामने से खड़न्जा बिछवा रहे थे। तभी गांव के ही पप्पू, फेरू पुत्रगण लल्ला गहरवार के अलावा पिंकू पुत्र घनश्याम ने खड़न्जा के लिए मिट्टी खोद रहे मजदूरों से मेरे घर के सामने से मिट्टी उठाने की बात कही। जिस पर मजदूर मेरे घर के चबूतरे से मिट्टी खोदने लगे। जिसका मेरी सास निर्मला ने विरोध किया तो उक्त दबंग आग बबूला हो गये और जान से मारने की नियत से निर्मला पर पप्पू ने ताबड़तोड़ तमंचे से फायर कर दिये। जिससे गोली उसके सीने व सिर में लग गयी थी ।
[bannergarden id=”11″]
दबंगों निर्मला की पुत्रवधू रमा व तीन वर्षीय पोते को भी निशाना बनाने का प्रयास किया। लेकिन दोनो बाल बाल बच गये। गंभीर रूप से घायल निर्मला को कमालगंज थाने भेजा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जहां से पुलिस ने उसे उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेज दिया था।जहा उसकी बीते दिन ही मौत हो गई थी.
घटना के सम्बंध में कमालगंज थानाध्यक्ष महपत गौर ने बताया कि मामले के सम्बंध में महिला के परिजनों की तहरीर पर पप्पू पुत्र लल्ला गहरवार के खिलाफ हत्या व् हरिजन एक्ट की धारा 302, 504, 506, के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.