ख्वाजा अहसन अली के उर्स में उमड़ी हजारों की भीड, रोजा अफ्तार का आयोजन

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज क्षेत्र के शेखपुर गांव में दरगाह अहसनी महमूदी पर ख्वाजा अहसन अली शाह का 113वां उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें सुबह बाद नमाज फजहर कुरान ख्वानी हुई, बाद नमाज जौहर मीलाद शरीफ हुआ, बाद नमाज आसिर फातहा खानी व सिजरा पढ़ा गया। जिसमें तमाम मुरीदों ने भाग लिया। दरगाह सज्जादा नसीन आमिर महमूद ने मुल्क में अमन और चैन से रहने की दुआ की और अपने मुरीदों की खुशहाली के लिए दुआ की। इसके बाद रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए।

roza aftar dargah ahsani mahmoodi roza aftar dargah ahsani mahmoodi1[bannergarden id=”11″]

रोजा अफ्तार में पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, समाजवादी पार्टी के विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष रिंकू शर्मा, शिराजुल आफाक मुन्ना, हाजी मकसूद, महमूद अली, नफीश, मौलाना शकील आदि मौजूद रहे। कैलाश चैरसिया, इलियास अब्बासी, शारिक महमूद, फायक महमूद, फैजान अहमद आदि ने व्यवस्था संभाली।
[bannergarden id=”8″]