केदारनाथ से लौट रहे SDM मंदाकिनी नदी में बहे

Uncategorized

केदारनाथ: केदारनाथ में अभूतपूर्व तबाही के बाद वहां साफ-सफाई के काम में जुटे एसडीएम अजय अरोड़ा मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गए हैं। उनकी तलाश जारी है। अजय अरोड़ा केदारनाथ में चल रहे साफ-सफाई के काम का जायजा लेकर लौट रहे थे। घटना बुधवार शाम पांच बजे की है।

flood2[bannergarden id=”8″]
बताया जाता है कि एसडीएम मंदाकिनी नदी को पार करने के लिए उसपर बने अस्थायी पुल पर चढ़े थे। नीचे नदी का बहाव काफी तेज था जबकि अस्थायी पुल भी महज लकड़ी के एक बड़े फट्टे को डालकर बनाया गया था। नदी पार करते समय एसडीएम अजय अरोड़ा का पैर इस फट्टे पर से फिसल गया और वे नीचे बह रहे तेज पानी में गिर गए। जब तक उनके साथ चल रहा अमला कुछ समझ पाता तब तक तेज बहाव एसडीएम को अपने साथ बहा ले गया

[bannergarden id=”11″]
पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुट गई है। इस घटना से राजधानी देहरादून तक हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अफसर मौके पर रवाना हो रहे हैं। गौरतलब है कि 16 जून को केदारनाथ में सैलाब आया जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई जबकि केदारनाथ धाम पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया। इन दिनों केदारनाथ मंदिर के आसपास साफ-सफाई का काम चल रहा है।