सिटी मजिस्ट्रेट व एएसपी ने छुए शिवपाल के पैर

Uncategorized

charan vandnaइटावा: पद की मर्यादा तार-तार करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और एएसपी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मंत्री शिवपाल सिंह यादव के पैर छू लिए। बाद में किरकिरी होने पर अब दोनों अफसर सफाई दे रहे हैं। एक जनाब घड़ी गिरने की बात कह रहे तो दूसरे शिवपाल सिंह के पैरों में अपना चश्मा खोज रहे थे।

वाकया सोमवार शाम का है। लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल का हेलीकॉप्टर इटावा पुलिस लाइन में उतरा। शिवपाल जैसे ही हेलीकॉप्टर से उतरे, सबसे आगे चल रहे एएसपी ऋषिपाल सिंह यादव ने अपने सिर से कैप उतारकर दूसरे हाथ में ली, शिवपाल के पैर छुए, फिर कैप पहन ली और उनके साथ चलने लगे। अन्य नेताओं ने भी यही किया। इस बीच नगर मजिस्ट्रेट शारदा प्रसाद यादव भी पहुंचे, उन्होंने भी शिवपाल के पैर छुए। मंत्री ने गर्व से पीठ थपथपाई।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बाद में मजिस्ट्रेट साहब ने सफाई दी कि मैंने पैर नहीं छुए। मेरा चश्मा गिर गया था, जिसे उठाने को झुका था। जबकि एएसपी ऋषिपाल ने कहा कि अचानक मेरी घड़ी गिर गई। उसे उठाने को झुका था। इससे पहले एटा के तत्कालीन एसएसपी अजय मोहन शर्मा भी प्रो. रामगोपाल यादव का पैर छूकर अपनी फजीहत करा चुके हैं।