बदमाशों में खौफ बनाने को खाकी का फ्लैग मार्च

Uncategorized

FARRUKHABAD : नये-नये ट्रेनिंग करके आये स्वाट टीम के सिपाहियों को जनता से रूबरू कराने और बदमाशों व अराजक तत्वों में खौफ पैदा करने के लिए खाकी ने शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैगमार्च किया।

[bannergarden id=”8″]

FLAGE MARCH CO CITY SDM TAHSEELDARभारी पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च में पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ की अगुआई में शहर के मुख्य मार्गों पर जब स्वाट टीम के काली बर्दीधारी जवान सड़कों पर उतरे और उनके साथ कई थाना कोतवालियों की पुलिस तो आम आदमी एक बार पसीना छोड़ गया। परन्तु क्या फ्लैगमार्च से अपराधियों में दहशत बरकरार हो पायी है। यह बाद का विषय है। फिलहाल पुलिस ने वाहनों के साथ-साथ पैदल भी फ्लैगमार्च किया और संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली। मार्ग में अतिक्रमण इत्यादि करने वाले दुकानदारों को भी हिदायत दी गयी। फ्लैगमार्च में नगर मजिस्ट्रेट के साथ तहसीलदार सदर राजेन्द्र चैधरी, क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

[bannergarden id=”11″]

POLICE