नोएडा: ग्रेटर नोएडा की एसडीएम और आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर पुनर्विचार को यूपी सरकार तैयार हो गई है। इस मामले में यूपी सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी।
ग्रेटर नोएडा की एसडीएम और आईएएस अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल को उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने सस्पेंड कर दिया था। इसके पीछे सरकार धार्मिक सौहार्द को ख़तरे में डालने की वजह बता रही थी।
लेकिन, कहा यह भी जा रहा है कि नागपाल माइनिंग माफिया की आंख की किरकिरी बन गईं थी। नागपाल की मुहिम से माइनिंग माफिया के धंधे पर चोट लगी थी और अब किसी और मामले में उनपर कार्रवाई की गई थी।
इस मामले में राज्य की आईएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से मुलाकात की बात कही थी। इसके बाद कहा जा रहा है कि सरकार अधिकारी के निलंबन पर पुनर्विचार को तैयार हो गई है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि यह अधिकारी ईमानदारी से बालू माफिया पर कार्रवाई कर रही है और इस वजह से तमाम लोगों का हित उन्हें वहां से हटाने में है।