पूल काउंसलिंग के बाद भी खाली रह गई प्रदेश में लगभग 45 हजार सीटों के लिए बीएड की तीसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया पांच अगस्त से शुरू हो रही है।
बीएड काउंसलिंग के लिए 5 से 16 अगस्त तक पंजीकरण होगा। इंटरनेट कैफे में जब अभ्यर्थी तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराएगा तो उसे यह भी पसंद दर्ज करानी होगी कि अभ्यर्थी किस जनपद से प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषी महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी एवं कोषाध्यक्ष बृजेश भदौरिया ने दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होगी तो वहां पर एक से अधिक केंद्र प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए बनाए जाएंगे। मेरठ, लखनऊ, आगरा, कानपुर, झांसी, बरेली एवं गोरखपुर में प्रमाण पत्र सत्यापन केंद्र बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले दो दिन विज्ञान के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी, फिर भी विज्ञान की सीटें खाली रह जाएंगी तो उन्हें कला संकाय में बदल कर भरा जाएगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इनको मिलेगा मौका : जो अभ्यर्थी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची में थे लेकिन काउंसलिंग में भाग नहीं ले सके। दूसरे वे अभ्यर्थी जिन्होंने सीट तो आवंटित कराई लेकिन प्रवेश नहीं पा पाए हैं। शुल्क आदि न जमा कर पाने से प्रवेश नहीं हासिल कर पाए तथा काउंसलिंग के छूटे हुए अभ्यर्थियों को भी अगस्त माह में होने वाली काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर मिलेगा।