आवास विकास के इस नर्सिंग होम में कम्पाउंडर मरीज और तीमारदार की पिटाई भी करते है

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते शनिवार को दोपहर तकरीबन एक बजे शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित डा0 आर सिंह के नर्सिंगहोम के कम्पाउंडरों ने बीमार महिला, उसके पति व भाइयों को पीट दिया था। पीडि़त के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित चार आरोपी कम्पाउंडरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
mahila[bannergarden id=”8″]
बीमार नीलेश पत्नी अनुज शाक्य निवासी दलेलगंज ने बीती रात कोतवाली में शिकायत की थी कि वह अपने पति अनुज, भाई पुष्पेन्द्र, भूपेन्द्र पुत्र रामऔतार निवासी चैरसिया मझोला के साथ दवाई लेने आवास विकास स्थित डा0 आर सिंह के अस्पताल में गयी थी। प्रातः 8 बजे 50 रुपये देकर पर्चा बनवाकर नम्बर लगा दिया। लेकिन हालत खराब होने के बावजूद भी कम्पाउडरों ने उसे डाक्टर से नहीं मिलने दिया। मिलने के लिए 300 रुपये आपातकालीन शुल्क देने की बात कही। जिसको लेकर कहासुनी हुई तो अस्पताल के मौजूद कम्पाउंडरों ने पीडि़त पक्ष को जमकर धुन दिया था। जिससे महिला व उसके भाई घायल हो गये थे। देर रात पीडि़त महिला नीलेश के भाई भूपेन्द्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आर सिंह हास्पिटल के कम्पाउंडर रवी शंकर चैहान, पण्डित के अलावा पर्चा बनाने वाले दो अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ 323, 504 की धारा में एनसीआर दर्ज कर ली।

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में जांच करायी जा रही है। दोषियों पर कार्यवाही होगी।
[bannergarden id=”11″]