FARRUKHABAD : आवास विकास स्थित एक नर्सिंगहोम में इलाज कराने गयी शहर कोतवाली क्षेत्र के दलेलगंज निवासी नीलेश पत्नी अनुज शाक्य को कम्पाउंडरों ने बुरी तरह पीट दिया। पीडि़त ने कोतवाली में मामले के सम्बंध में तहरीर दी है।
नीलेश ने बताया कि उसे बीते कुछ दिनों से मलेरिया का बुखार आ रहा था। इसके इलाज के लिए वह फैजबाग स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक से इलाज कराने गयी जहां पर दवा रिएक्शन कर गयी। जिसके बाद महिला ने हालत गंभीर होने पर चैरसिया मझोला निवासी अपने भाई पुष्पेन्द्र पुत्र रामऔतार को बुलवा लिया। दोनो भाइयों के साथ पति को लेकर आवास विकास स्थित प्राइवेट नर्सिंगहोम पहुंच गयी। जहां प्रातः 8 बजे महिला ने पर्ची में अपना नम्बर लिखवा दिया। महिला का पर्चा 48वें नम्बर पर था। पीडि़त महिला ने आरोप लगाया कि उसके काफी बाद वाले पर्चों को कम्पाउंडर ने डाक्टर के चेम्बर में भेज दिया लेकिन जब उसने हालत नाजुक होने पर डाक्टर को दिखाने को कहा तो इमरजेंसी चार्ज 300 रुपये मांगा। जिस पर महिला ने देने से मना कर दिया तो कम्पाउंडरों व महिला के साथ आये लोगों में विवाद शुरू हो गया।
[bannergarden id=”11″]
महिला का आरोप है कि अस्पताल के कम्पाउंडरों ने उसके दोनो भाइयों, पति अनुज व उसे बुरी तरह पीटा और अस्पताल के बाहर निकाल दिया। पीडि़त महिला परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले के सम्बंध में जांच करायी जा रही है। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।