FARRUKHABAD : कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की एक बैठक जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने नगर में विवादित कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी निर्माण के लिए अधिकारियों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी।
डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रिवेन्यू अधिकारी के साथ मिलकर कार्य करें तथा लाल दरबाजा स्थिति कब्रिस्तान के विवाद को हल करें। नगर के सभी 16 कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी बनवाने का कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कराने के आदेश दिये। मुख्य विकास अधिकारी उपरोक्त विषय के नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट मिलकर टाउनहाल कब्रिस्तान तथा गुरुगांव कब्रिस्तान विवाद हल करें।
[bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी ने बताया कि 151लाख बजट को बढ़ाया नहीं जायेगा। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने डीएम को बताया कि लगभग 5500 मीटर चाहरदीवारी का निर्माण होना है। मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कब्र खोदने वाले पहले कब्रिस्तान में स्वयं बसते हैं तथा बाद में धीरे धीरे अपने रिश्तेदारों को भी बसा लेते हैं। कालांतर में वे स्वयं को स्थाई निवासी मानने लगते हैं और फलस्वरूप विवाद की स्थिति बनती है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के विवाद एडीएम सुलझायेंगे। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर व एडीएम आदि मौजूद रहे।