दो अगस्त को सलमान दिखायेंगे उत्कर्ष को हरी झण्डी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शनिवार को रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद का निरीक्षण करने आये एडीआरएम सोमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 2 अगस्त को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद उत्कर्ष एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
[bannergarden id=”8″]DRM RAILWAY
अनवरगंज से चलने वाली उत्कर्ष एक्सप्रेस को फर्रुखाबाद से चलाने का प्रस्ताव पास होने के बाद एडीआरएम सोमेश कुमार ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिया कि स्टेशन पर समुचित साफ सफाई व्यवस्था की जाये। बरसात के मौसम में खाने पीने की वस्तुओं का भी विशेष ध्यान रखा जाये। कोई भी मौसम सम्बंधी बीमारी न फैलने दी जाये।

[bannergaden id=”11″]

प्लेटफार्म नम्बर पांच पर 10 गुणा 10 का मंच बनाया जायेगा। जहां पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद 1बजकर 35 मिनट पर 18152 उत्कर्ष ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन फर्रुखाबाद से कानपुर, लखनऊ, आजमगढ़ होती हुई छपरा पहुंचेगी। इससे पूर्व यह ट्रेन कानपुर के अनवरगंज स्टेशन पर तकरीबन 6 घंटे तक खड़ी रहती थी। जिससे अब कानपुर से बढ़ाकर फर्रुखाबाद से शुरू किया गया है। ट्रेन का फर्रुखाबाद जंक्शन पर आने का समय 12 बजकर 5 मिनट निर्धारित किया गया है। जहां से वह 35 मिनट बाद कानपुर की तरफ प्रस्थान करेगी।

विदेश मंत्री सलमान के कार्यक्रम को लेकर अपर मण्डल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के साथ अपर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशीष भाटिया, मण्डल वाणिज्य इंजीनियर जवाहर राय, वाणिज्य वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम अजय आदि अधिकारी मौजूद रहे।