FARRUKHABAD : सिखलाईट इन्फैन्ट्री रेजीमेंट सेन्टर के चटर्जी परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में 132 जवान भारतीय सेना के हिस्सा बने। इस दौरान जवानों के परिजन भी उपस्थित रहे।
रेजीमेंटल ध्वज को नायब सूबेदार हरजीत सिंह द्वारा रिक्रूट नामदेव के नेतृत्व में लाया गया। सिखलाई रेजीमेंट सेन्टर के दंडपाल मेजर जोनाथन एलेंक्जेंडर एवं ट्रेनिंग बटालियन सूबेदार मेजर बीकर सिंहने रिक्रूटों को सच्ची निष्ठा और वफादारी के साथ देश सेवा की शपथ दिलायी। सेन्टर कमांडेंट, ब्रिगेडियर आनंद सिंह रावत, सेना मैडल, विशिष्ट सेवा मेडल ने सैन्य वेशभूषा से सुसज्जित जवानों की परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया।
[bannergarden id=”11″]इससे पहले परेड ने सेन्टर कमांडेंट को सलामी दी। इसके बाद जवानों ने रेजीमेंट के मार्च पास्ट ‘‘गगन दमादा बाजियो’’ की धुन पर शानदार मार्च पास्ट किया। सेन्टर कमांडेंट ने अपने अभिभाषण में सभी युवा सैनिकों को सिखलाईट इन्फेंन्ट्री रेजीमेंट के गोरवशाली इतिहास व पूर्वजों के बलिदानों के बारे में जानकारी दी और उन्हें देश सेवा एवं आत्म बलिदान के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, शारीरिक प्रशिक्षण और फायरिंग आदि परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को सेंटर कमांडेंट साहब ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के मौके पर चटर्जी परेड ग्राउंड में सिखलाईट इन्फेंन्ट्री रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल बी एस ढिल्लन के अलावा अन्य अधिकारीगण , जवान व परिजन मौजूद रहे।