कांग्रेस ने बनाया बेनी प्रसाद वर्मा को फर्रुखाबाद का प्रभारी

Uncategorized

Beni Prasad Vermaउत्तर प्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पार्टी हाईकमान ने यूपी कोटे के छह केंद्रीय मंत्रियों को 12-12 जिले सौंपकर पार्टी को मजबूत करने का फरमान सुना दिया है।

शुक्रवार को पार्टी की ओर से औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी दी गई।

अमर उजाला ने बुधवार को ही इस बारे में बता दिया था कि केंद्रीय मंत्रियों के बारे में मिस्त्री की नकारात्मक रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी ने सभी मंत्रियों को प्रदेश में मैराथन दौरे करने का फरमान सुनाया है।

मिस्त्री ने कहा है कि उनके हाल के उत्तर प्रदेश दौरे में पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने जमीनी समस्याओं के बारे में बताया था। अमर उजाला की खबर की पुष्टि करते हुए मिस्त्री ने कहा कि कार्यकर्त्ताओं के मन में गुस्सा था कि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है।

वे चाहते थे कि पार्टी की मजबूती के लिए कदम उठाया जाए। इसलिए उत्तर प्रदेश के सभी मंत्रियों को जिले का काम सौंप दिया गया है। ये मंत्री इन जिलों के कार्यकर्त्ताओं की समस्याएं सुनेंगे।

मिस्त्री ने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में हो रही दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा। योजनाओं के बारे में हर जिले में जागरूकता फैलाई जाएगी।

मिस्त्री ने बताया कि अब हर मंत्री को हर महीने इन जिलों के दौरों और कार्यकर्त्ताओं की समस्याओं के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को रिपोर्ट सौंपनी पड़ेगी। हर महीने दो जिलों का दौरा करना मंत्रियों के लिए अनिवार्य होगा। हर मंत्री को 12 जिले दिए गए हैं।

मिस्त्री ने साफ किया कि आठ जोनल प्रणाली अलग होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि मंत्री केंद्रीय योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे।

केंद्रीय मंत्रियों को जिलों का आवंटन
सलमान खुर्शीद- मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, बागपत, बुलंद शहर, संभल, बिजनौर, अमरोहा, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर।

बेनी प्रसाद वर्मा- अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, कासगंज, एटा, हाथरस, फर्रूखाबाद, मैनपुरी, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर।

प्रदीप जैन- उन्नाव, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, माहोबा, जलौन, फतेहपुर, कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया।

जितिन प्रसाद-
प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जौनपुर, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, झांसी, ललितपुर, हरदोई, रामपुर, मुरादाबाद।

आरपीएन सिंह-
मिर्जापुर, संत रविदास नगर (भदोही), सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, लखनऊ।

श्रीप्रकाश जायसवाल – कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, फैजाबाद।