शौच गया युवक विद्युत करेंट लगने से घायल

Uncategorized

FARRUKHABAD : मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला भवानी में प्रातः शौच के लिए गया एक युवक जमीन में छू रहे बिजली के तार की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। घायल को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

vidhut currentप्रातः तकरीबन 8 बजे 30 वर्षीय विनोद शर्मा पुत्र रामखिलावन गांव से कुछ दूरी पर तालाब के किनारे शौच के लिए गया था। बारिश के कारण आस पास का पूरा क्षेत्र पानी से भीगा हुआ था। तालाब के पास से ही बिजली के तार निकले हुए थे, जो जमीन को छू रहे थे। जाते समय अचानक विनोद के पैर में बिजली का तार उलझ गया। जिससे उसको जोरदार करेंट लग गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण व विनोद के परिजन मौके पर पहुंचे और लाठी डन्डों से बिजली के तारों को तोड़ डाला। बमुस्किल बिजली के करेंट में चिपके विनोद को अलग किया। आनन फानन में उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

[bannergarden id=”8″]

विवाहिता ने लगाया ससुरालियों पर जलाने का आरोप
लोहिया अस्पताल में भर्ती करायी गयी शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिलसरा निवासी रोहित की पत्नी 28 वर्षीय सीता ने अपने ससुरालियों पर दहेज को लेकर आग से जला देने का आरोप लगाया है। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सीता को रिफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी  गयी।
[bannergarden id=”11″]