बरिश के बावजूद नरेंद्र सिंह के रोजा अफ्तार में उमड़ी मुस्लिमों की भीड़

Uncategorized

फर्रुखाबादः शुक्रवार को बारिश और बंूदाबांदी के बावजूद मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की ओर से आयोजित रोजा अफ्तार में मुस्लिमों की भीड़ नजर आयी।

Narendra Sachinविदित है कि शुक्रवार को मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की ओर से उनके आवास के निकट स्थित सुनहरी मस्जिद में रोजा अफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मौसम की खराबी के चलते शाम से ही बूंदाबांदी और बारिश का माहौल रहने के बावजूद रोजा अफ्तार में रोजेदारों की खासी भीड़ नजर आयी। बारिश के कारण अफ्तार के दौरान अव्यवस्था भी बनी परंतु फिर भी इस बहाने नरेंद्र सिंह अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रहे। विदित है कि मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव का लोकसभा का टिकट काटकर अलीगंज विधायक रामेश्वर यादव को दे दिये जाने के बाद से यह उनकी ओर से आयोजित कोई पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था। श्री यादव की ओर से इस आयोजन के बाद से एक बार फिर उनके समर्थकों में पार्टी प्रत्याशी के फेरबदल की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है। यद्यपि उन्होंने इस अवसर पर इस बिंदु पर बोलने से परहेज ही बरता।