हेमा को छूने के ‌लिए धर्मेंद्र कैमरामैन को देते थे रिश्वत

Uncategorized

hemaहेमा मालिनी से रोमांस करने के लिए धर्मेंद्र ने एक अनोखा तरीका इजात किया था। हालांकि यह तरीका अलग होने के साथ थोड़ा महंगा भी था। इस तरीके के लिए उन्हें अपनी फिल्म के कैमरामैन को रिश्‍वत देनी होती।

धर्मेंद्र की शादी ‌फिल्म इंडस्ट्री में उनके आने के पहले ही हो गयी थी। लेकिन उन्हें प्यार पहली बार हेमा मालिनी के साथ हुआ। हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र ने कई फिल्में कीं लेकिन शोले तक आते-आते उनका प्यार परवान चढ़ चुका था।

इस अफेयर को लेकर धर्मेंद्र पर वैसे तो कोई पाबंदियां नहीं थीं लेकिन जब-तब यह चर्चा जरूर होती कि शादी-शुदा होते हुए भी धर्मेंद्र कुंवारी हेमा मालिनी के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। यही कोफ्त हेमा के परिवार को भी थी। हालांकि हेमा की पत्नी की तरफ से इस बारे कोई बयान कभी नहीं आया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हेमा के परिवार को पसंद नहीं था यह रिश्ता

हेमा का परिवार दक्षिण भारतीय था। संस्कार से लेकर सोचने और शादी ब्याह के तरीके तक में उनका दक्षिण भारतीयपन दिखता था। वह इस बात के सख्त खिलाफ थे कि हेमा मालिनी की नजदीकियां पंजाबी पृष्ठभूमि वाले धर्मेंद्र से बढ़े।

अखबारों और फिल्मी पत्रिकाओं में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच अफेयर के गॉशिप छपने की रफ्तार जब तेज होती गयी तो हेमा के परिवार से जुड़ा कोई न कोई हेमा की फिल्मों की शूटिंग पर भी पहुंचने लगा। कभी मां, कभी मौसी तो कभी नानी।

शूटिंग पर लगी पाबंदी

धर्मेंद्र, हेमा मालिनी से वैसे भी न शू‌टिंग के बाद बाहर कहीं भी न मिल पाते। अब शूटिंग के दौरान भी उनका हेमा से मिलना-जुलना बंद हो गया। धर्मेंद्र और हेमा एक तरह के पहरे के बीच शूटिंग करते। अब धर्मेंद्र ने इसका एक नया तोड़ निकाला।

जिन-जिन फिल्मों में वह हेमा मालिनी के साथ शूट कर रहे होते उन फिल्मों के कैमरामैन को वह पटा लेते। हेमा के साथ रोमां‌टिक सीन के रीटेक बार-बार हों इसके लिए वह कैमरामैन से कह देते कि उसे उस शॉट को एक बार में ओके नहीं करना।

कभी कैमरामैन लाइट कम होने की बात करता तो कभी कोई और वजह बता देता। धर्मेंद्र ने इसका भी एक कोड वर्ड इजात कर लिया था। जब सीन को रीटेक कराना होता तो वह हौले से अपना कान छू लेते। इसी तरह जब उन्हें सीन को ओके करना होता वह अपनी नाक को सहलाते।

महंगा पड़ता यह रोमांस

बताते हैं कि धर्मेंद्र को एक सीन को दुबारा रीटेक करवाने के लिए कैमरामैन को 100 रूपए की घूस प्रति सीन के हिसाब देनी होती। यानी कि यदि सीन पांच बार शूट हुआ है तो धर्मेँद्र कैमरामैन को 500 रूपए चुकाते। धर्मेंद्र यह सब खुशी-खुशी कर रहे थे।

‘शोले’ फिल्म में जब धर्मेंद्र हेमा मालिनी को पेड़ से आम तोड़ने वाला सीन सिखा रहे होते हैं तो उन्होंने उस सीन को दस से अधिक बार रीटेक कराया। हेमा, धर्मेंद्र की यह शरारत समझती थीं और वह चुपचाप बिना कुछ कहे बार-बार शॉट दिए जाती थीं।

हेमा की मां या नानी जो कि शूटिंग कई दफा होते हुए भी अपनी आंख के सामने यह सब देखने के लिए बाध्य होते। और धर्मेंद्र सबकी आंखों के सामने ही हेमा से रोमांस कर लेते।