बालिग होने के बाद ही भागी थी मैं..

Uncategorized

1july2010couple runingकरीब एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के ग्राम जगतपुर से भागी युवती नाटकीय ढंग से थाने पहुंच गयी और बोली कि वह नाबालिग नहीं बालिग होने के बाद भागी थी। युवती अपने प्रेमी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कराने की बात पर जमकर नाराज भी हुई।

एक सप्ताह पूर्व मैनपुरी, के बिछवां ब्लाक के गाँव जगतपुर निवासी एक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी। घटना की रिपोर्ट युवती के परिजनों ने प्रेमी के विरुद्ध दर्ज करायी तो पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिये। इस दौरान पुलिस ने प्रेमी के परिजनों पर दबाव बनाया। पुलिस के दबाव बनाने पर शुक्रवार को सायं युवती अचानक नाटकीय ढंग से थाना बिछवां पहुंची और मौजूद पुलिस कर्मियों को हड़काने के अंदाज में बोली मैं बालिग हूं, मेरी उम्र 18 साल एक महीना 17 दिन है। बालिग होने के बाद ही भागी थी। मुझे किसी के भी साथ भागने का पूरा अधिकार है। फिर प्रेमी के विरुद्ध झूठी रिपोर्ट क्यों लिखी गयी। युवती ने अपनी उम्र का प्रमाण पत्र भी पुलिस को दिखाया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
युवती के खुद ही थाने पहुंच जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली। और युवती के पिता को सूचना दी कि तुम्हारी लड़की को बरामद कर दिया गया है तो युवती का पिता थाने पहुंच गया। उन्होंने अपनी पुत्री से बातचीत करने का प्रयास किया। लेकिन युवती अपने पिता से बात करने के लिए तैयार नहीं थी और कह रही थी कि अब पिता-पुत्री का रिश्ता खत्म, प्रेमी के साथ रिश्ता जुड़ गया है वो मेरा पति है, मैंने उससे शादी कर ली है। अब तुम्हारी सूरत भी नहीं देखना चाहती। युवती की बातें सुनकर उसका पिता वहां से चला गया। पुलिस ने युवती को महिला थाने भेज दिया। अदालत का बयान होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।