उत्तर प्रदेश में आगे किस तरह का राज होने वाला है, इसके संकेत मिलने लगे हैं। खबर मिल रही है कि अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में फेरबदल की लिस्ट तैयार हो चुकी है और राजा भैया की ताजपोशी लगभग तय हो चुकी है।
कुंडा कांड में राजा भैया को पिछले दिनों मिली क्लीन चिट के बाद से ही सपा के सुर बदल गए थे और क्षत्रिय लॉबी का भी काफी दबाव बढ़ गया था। इसके अलावा, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना सैयद अब्दुल्ला बुखारी के दामाद उमर खान को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है।
गौरतलब है कि बुखारी ने पिछले चुनाव में सपा के समर्थन की अपील तो जरूर की थी, लेकिन अपने कुछ करीबियों को मंत्री न बनाए जाने के बाद से वे मुलायम से नाराज चल रहे थे। मुलायम ने इस दौरान बुखारी से दो गुप्त मुलाकातें भी कीं थी। अब, उमर को मंत्री बनाने से यह साफ हो गया है कि मौलाना बुखारी ने समर्थन की कीमत वसूल ली है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मंत्रिमंडल में हाजी याकूब, शिवाकांत ओझा व उमर खान नए चेहरे होंगे। इसके अलावा, माइनिंग मिनिस्टर गायत्री प्रजापति व विजय मिश्रा को प्रमोट किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल से चार लोगों का सफाया भी किया जा रहा है। इसमें बलराम यादव, अंबिका चौधरी, अरविंद सिंह गोप और आनंद सिंह शामिल हैं।