लखनऊ : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 46 हजार शिक्षामित्रों को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम इसी माह से शुरू हो जाएगा। इस बारे में पूर्व में जारी शासनादेश के क्रम में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को निर्देश दे दिया है।
प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 1.70 लाख शिक्षामित्र पढ़ा रहे हैं। इनमें से 1.24 लाख शिक्षामित्र स्नातक उत्तीर्ण हैं जबकि 46 हजार इंटरमीडिएट पास। स्नातक उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को सरकार दो चरणों में बीटीसी की ट्रेनिंग दे रही है। इनमें से पहले चरण के 60 हजार स्नातक शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग इस साल पूरी होने पर उन्हें जनवरी 2014 में स्थायी शिक्षक के रूप में समायोजित करने की मंशा है। वहीं दूसरे चरण के 64 हजार स्नातक शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग जुलाई 2012 में शुरू हो चुकी है। शेष इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 46 हजार शिक्षामित्रों की बीटीसी ट्रेनिंग इसी माह के आखिरी हफ्ते से शुरू हो जाएगी। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग देने के लिए एससीईआरटी ने सभी डायट को तैयारियां करने के लिए कहा है।