सांईंनाथ की पालकी की जगह जगह उतारी आरती

Uncategorized

FARRUKHABAD : घटियाघाट रोड स्थित अमेठी ग्राम सभा में साईनाथपुरम मंदिर में भगवान सांईनाथ की स्थापना से पूर्व भगवान सांईनाथ का डोला नगर के मुख्य मार्गो पर निकाला गया। सांईनाथ के डोले को जगह जगह रोककर लोगों ने पुष्पवर्षा कर आरती उतारी। रास्ते पर सांई बाबा की महिमा के गीतों पर भक्तजन थिरकते हुये पाण्डेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे जहां वैदिक मंत्रों से सांईनाथ की विशेष पूजा अर्चना की गयी।

SAIN PALKEE[bannergarden id=”8″]
रविवार को समूचा नगर सांईनाथ की भक्ति में सरावोर दिखाई दिया। ग्राम सभा अमेठी जदीद सांईनाथ पुरम में वनाये गये भव्य मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के वीच हवन पूजन कराया गया। पीले परिधानों और पीले रंग की पगड़ी में सजे संवरे यजमान सांई नाथ की पालकी के साथ चल रहे थे। हवन पूजन के बाद सांईनाथ का डोला घटियाघाट रोड से नगर के मुख्यमार्गों नेहरू रोड, चौक, रेलवे रोड, ठण्डी सड़क, लाल गेट होता हुआ वापस सांईनाथ धाम मंदिर पर पहुंचा नेहरू रोड पर क पड़ा व्यवसायी निमिष टण्डन नें डोले की आरती उतार सांईनाथ को माला पहनाई भाजपा नेता संजय गर्ग नें भी आरती उतारकर भगवान को पुष्प चढ़ाये पूरे रास्ते भर भक्तगण संगीत की धुनों पर नाचते गाते पाण्डेश्वर नाथ मंदिर होकर सांईनाथ मंदिर पहुंचे। इस मौके पर अबधेश दीक्षित, पंकज मिश्रा, सुनील मिश्रा, उमेश यादव, सुनील गुप्ता, सुरेश सक्सेना, राजीव गुप्ता, अतुल कपूर, मनोज मिश्र, सुभाष बाथम, राकेश तिवारी, अनिल गुप्ता व बृजेश मिश्रा सहित कई दर्जन लोगों ने सांईवावा के डोले की व्यवस्था का संचालन किया।

[bannergarden id=”11″]