हथिनी कुण्‍ड के लिये हिन्दू युवा वाहिनी ने बनायी रणनीति

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर के गुरुगांवदेवी व कालीदेवी मंदिर के बीच स्थित हथिनी कुण्ड के स्थल को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है। इसी स्थल को लेकर शहर के नुनहाई में स्थित संघ कार्यालय पर हिन्दू जागरण मंच, हिन्दू युवा वाहिनी, विश्व हिन्दू परिषद, जय भोलेबाबा कमेटी, वीरांगना वाहिनी आदि हिन्दू संगठनों की बैठक की गयी।

sangh- hindu yuva vahinee[bannergarden id=”8″]

बैठक में गुरुगांवदेवी मंदिर एवं काली देवी मंदिर के मध्य स्थित हथिनी कुण्ड पर पूजा करने में कुछ लोगों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने एवं ऐसा कोई व्यवधान न हो पाए इस सन्दर्भ में रणनीति बनायी गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी ने कहा कि दुनिया का कोई भी कानून हमें हमारे पूजा स्थल पर पूजा करने से नहीं रोक सकता और यदि हमें ऐसा करने से रोका गया तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि हम वर्षों से जिस स्थान पर पूजा करते आ रहे हैं वहां कोई व्यवधान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

[bannergarden id=”11″]

युवा वाहिनी जिला संयोजक राघव दत्त मिश्रा ने कहा कि यदि पूजा स्थल पर किसी ने नजर डाली तो यह बर्दास्त नहीं किया जायेगा। युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष राम जी मिश्रा ने कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले अन्यथा सनातन धर्मावलम्बियों के रोष को रोकना संभव न होगा।

प्रदेश मंत्री दिनेश मिश्र ने कहा कि इस सन्दर्भ में समस्या न निबटने पर एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा जो प्रदेश स्तर का होगा। बैठक में राजेश मिश्र, हरिश्चन्द्र पाठक, प्रमोद द्विवेदी, शैलेन्द्र, अभिषेक त्रिवेदी, अमित पाठक, संजय, लक्ष्मी नारायण गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।