FARRUKHABAD : नियमों और शासनादेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण में भी खेल कर दिया। नियमानुसार 3 वर्ष की अवधि पूर्ण किये बिना ही अनेक पुरुष शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदनों को अग्रसारित कर दिया गया। यह स्थिति तब है जबकि तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह ने इन शिक्षकों के स्थानांतरण के आवेदनों के अग्रसारित करने से इंकार कर दिया था।
[bannergarden id=”8″]
विदित है कि विशिष्ट बीटीसी चयन के अन्तर्गत दूर दराज के जनपदों के चयनित पुरुष शिक्षकों को कम से कम 3 वर्ष व महिला शिक्षिकाओं को कम से कम एक वर्ष की सेवा पूर्ण किये बिना अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के अर्ह नहीं माना जा सकता। जिसके बावजूद बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने अनेक शिक्षकों को इस नियम के विपरीत अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए हरी झण्डी दे दी। जिसका खुलासा हाल ही में शासन की ओर से जारी अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद हो गया है।
[bannergarden id=”11″]
उदाहरण के तौर पर प्रेमबाबू सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय चैखडि़या, अंजीव कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बिढैल, महेश कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिरोली, बृजबिहारी सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जैतपुर, दुर्गेश कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अजीजलपुर, सत्यबीर सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय विनजी व तेज सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर आदि जैसे अनेक जिनकी योगदान तिथि 20 जुलाई 2010 है। जबकि इसी योगदान तिथि के अनेक शिक्षकों के आवेदन अग्रसारित नहीं किये गये। इस सम्बंध में शनिवार को रजनीश कनौजिया सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बैराम नगर ने लगभग एक दर्जन शिक्षकों के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट कर अपनी आपत्ति दर्ज करायी।