जहरखुरानियों ने नशीला पदार्थ खिलाकर युवक को लूटा

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD): जनपद में रोडवेज बसों पर आये दिन लूट पाट की घटनायें हो रही हैं। लेकिन पुलिस महकमें की तरफ से इसके लिए कोई अभियान आज तक नहीं चलाया गया। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाने लोगों ने शुरू कर दिये हैं।accident

jahar khurani[bannergarden id=”11″]
शनिवार को लगभग 9 बजे एक रोडवेज बस से कन्डेक्र ने धक्का देकर एक व्यक्ति को डाल दिया। उसके साथ एक छोटी सी बच्ची भी थी। लोगों ने पास जाकर देखा तो यात्री बेहोश था। बेहोश यात्री को लेागों ने सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया। लेकिन अभी तक उसने कोई जबाब नहीं दिया। साथ में आयी बच्ची ने पिता का नाम नीरज बताया।
[bannergarden id=”8″]

वहीं दूसरी घटना में हैवतपुर गढि़या फर्रुखाबाद निवासी रवीन्द्र पुत्र सुरेश ट्रेन से गुरसहायगंज की तरफ जा रहा था। तभी कतरौली पट्टी के पास उसे बेहोश करके किसी ने सारा सामान लूटकर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया।