जातिगत राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक की विद्यार्थी परिषद ने की प्रशंसा

Uncategorized

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नुनहाई स्ट्रीट में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सभी ने जातिगत राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक की प्रशंसा की।

ABHISHEKइस दौरान कहा कि आज सम्पूर्ण भारत में गुण्डे मवाली भारतीय राजनीति पर एक राक्षस की भांति हावी होते चले जा रहे हैं। भारतीय राजनीति को कलुषित करके भारत की अस्मिता पर लगातार चोट की जा रही है। ऐसे में जहां एक तरफ मुकदमों में दोषी व्यक्ति अपने बाहुबल पर सत्ता में आकर उसका दुरुपयोग करते हैं वहीं दूसरी तरफ जाति का बीज बोकर जातिवाद का भयंकर कैंसर की तरह बीमारी फैला रहे हैं।
[bannergarden id=”8″]
विद्यार्थी परिषद लम्बे समय से यह मांग करती चली आ रही है कि राजनीति समाज पर न की जाये। दोषी व्यक्तियों पर को तत्काल जेलों में डाला जाये। दागी विधायक, सांसद मंत्रियों पर विशेष समिति बनाकर उनकी सदस्यता खत्म की जाये।
[bannergarden id=”11″]
कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शीघ्र ही शिक्षा में भ्रष्टाचार, व्यापारीकरण, छात्रसंघ चुनाव, प्रवेश की समस्या, अंकपत्र न मिल पाना, मिड डे मील में हो रही घपलेबाजी को लेकर 15 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल से भेंट करेंगे।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 विश्राम सिंह यादव, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, अभिषेक बाथम, प्रदेश महामंत्री अभिषेक त्रिवेदी, शरन त्रिवेदी, अमित पाठक, अरुण दुबे, संजू शर्मा, मनोज शुक्ला आदि मौजूद रहे।