उर्दू शिक्षकों ने की प्रोन्नति की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में सहायक अध्यापकों की प्रोन्नति के साथ-साथ अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण भी स्वीकृत किये जा चुके हैं लेकिन उर्दू शिक्षक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। जनपद के उर्दू शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रोन्नति कराये जाने की मांग की है।

[bannergarden id=”8″]

उर्दू शिक्षकों ने कहा है कि सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय से सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालयों के पदों पर पदोन्नति हेतु समय सीमा पांच वर्ष की रखी गयी है। जबकि अभी तक प्रशासन द्वारा उनकी पदोन्नति नहीं की है। शिक्षकों ने मांग की कि पांच वर्ष का अनुभव रखने वाले उर्दू शिक्षकों को पदोन्नति दिलायी जाये।

[bannergarden id=”11″]

इसके साथ ही शासन द्वारा निःशुल्क पुस्तक वितरण योजना में उर्दू की पुस्तकें किसी भी स्तर पर नहीं बांटी जा रही है। अविलम्ब उर्दू की किताबें भी निःशुल्क योजना में शामिल की जायें। जहां भी उर्दू पढ़ने वाले छात्र हैं वहां से समायोजन में अध्यापकों का स्थानांतरण न किया जाये। उर्दू शिक्षकों का वर्ष 2008 का अवशेष देय का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये। इस दौरान मोहम्मद शरीफ, इसरार अहमद, शाकिर अली आदि मौजूद रहे।