फर्रुखाबाद से जायेंगे 388 शिक्षक और आयेगे केवल 68 शिक्षक- देखें सूची

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा परिषद् ने ऑनलाइन तबादलों के आवेदको को फाइनल करते हुए तबादला सूची जारी कर दी है| इसमें फर्रुखाबाद से 388 शिक्षक विभिन्न जनपदों को चले जायेंगे और केवल 68 शिक्षक ही अन्य जनपदों से फर्रुखाबाद आयेंगे| इस प्रकार 320 शिक्षक कम हो जायेंगे| पहले से ही एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक विहीन स्कूल बंद पड़े है अब ये संख्या सैकड़े में पहुच सकती है| हालाँकि इससे शिक्षा गुणवत्ता पर बहुत फरक नहीं पड़ने वाला क्योंकि जाने वालो में अधिकांश वैसे ही स्कूल में पढ़ाने नहीं जाते थे| मगर इससे उन अफसरों और बाबुओ की उपरी आमदनी पर जरुर फरक पड़ेगा जो रिश्वत लेकर इनके गायब रहने के राज छुपाते रहे और बच्चो को शिक्षा से वंचित कर धोखा करते रहे|

फर्रुखाबाद की तबादला सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें|