FARRUKHABAD : सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी इस समय चरम सीमा पर है। किसी भी विभाग में कर्मचारियों को बिना रिश्वत के बिल तक पास नहीं किये जाते। चार चार महीने से बिल पास कराने के लिए चक्कर काट रहे डिग्री कालेज शिक्षकों का जब गुस्सा फूटा तो ट्रेजरी कार्यालय पहुंच गये।
ट्रेजरी कार्यालय पहुंचे डिग्री कालेज शिक्षकों ने पहले तो जमकर हंगामा किया व ट्रेजरी अधिकारी श्री निवास के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भड़ास निकाली। शिक्षकों ने कहा कि कोषाधिकारी चार माह से उन्हें रिश्वत न देने के कारण दौड़ा रहे हैं। लेकिन वेतन बिल नहीं बना रहे। जिससे उनके बच्चों की फीस के साथ साथ घर का खर्चा चलाना मुस्किल पड़ रहा है।
[bannergarden id=”11″]
शिक्षकों ने कोषाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने तीन दिन के अंदर सभी डिग्री कालेज शिक्षकों के बिलों को पास नहीं किया तो वह लोग सभी कालेज बंद कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी कोषाधिकारी श्री निवास शुक्ला की होगी। जिसके बाद कोषाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि सभी के तीन दिन के अंदर बिल पास कर दिये जायेंगे। तब जाकर मामला सुलट सका।
इस दौरान शिक्षक जेपी सिंह, आर के गुप्ता, कमल किशोर, डा0 राजकुमार, डा0 शिव नाथ द्विवेदी, डा0 मुलायम सिंह, डा0 श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।